Funny status | अजब-गज़ब | हास्य |

अजब गज़ब टोपा ज्ञान

हिन्दी मजेदार स्टेटस- Funny status for Social Media

सोशल मीडिया पर पढे जाने वाले हास्य स्टेटस download करे और दोस्तों के साथ share करें ।

बेस्ट स्टेटस इन हिंदी

हिन्दी में/व्हात्सप्प/फेस्बूक/Sharechat स्टेटस-चुटकुला
हास्य स्टेटस
2020 status in hindi font नई/नया हिंदी स्टेटस

चुटकुला-मजेदार


ये इतने हुनरमंद हैं कि इनकी
जाँघिया (चड्ढी) मे भी चैन लगी है !


तुम क्या जानो? बिना चड्ढी के
जींस पहनने का नतीजा क्या होता है !!


दुनियाँ मे कुछ लोग हैं जो कमोड
पर भी दस तरीकों से बैठ सकते हैं !


लोग मेरा नाम सम्मान से नहीं लेते
यहाँ तो बिस्कुट को भी पारले-जी कहते हैं !


खुद पर मत करो ज्यादा अभिमान;
Sorry शक्तिमान ! Sorry शक्तिमान !!


कमोड सीट पर बैठ कर खुल नहीं पाता
लगता है किसी ने जकड़ रखा है !


वो अपने मोहल्ले के ज्ञानी हुआ करते थे
चौराहे पर पहुंचे और तजुर्बा बदल गया ।


उन्होने हम से हमारी औकात पूंछ ली,
जवाब ना मिला तो उन्हे थप्पड़ जड़ दिया।


कुछ लोग हैं जो इंसान की हैसियत
चड्ढियों के ब्रांड से पता करते हैं ।


आज कुछ तूफानी करते हैं,
नाम है चिंटू; कक्षा: 6 मे पढ़ते हैं !


यहाँ सभी ‘शक्तिमान’ नहीं हैं;
कुछ ‘कपाला’ भी हैं !


आज का सवाल आपके लिए
कपाला: किस शैम्पू से नहाता था ?


दिल पर पत्थर रखा था मैंने
लेकिन पत्थर कुछ ज्यादा ही भारी था !!


आज फिर उन पे प्यार आया है
और बाप उसका लेकर तलवार आया है!


Lockdown मे दोस्त से उधार मांगा
हमदर्दी से भरी तिजोरी थमा दी उसने !!


तुम तो दुश्मनी के भी लायक नहीं हो;
नालायक !!


Advertisement से ads हो गया;
याद है, पहले बोलते थे: ‘परचार’


आज ही मूली के पराठे खाये है मैंने
और शाम को दोस्त की शादी मे जाना है!


Birthday पार्टी मे पहले पहुँचने का नतीजा:
गुब्बारे फुला-फुला कर मुंह फूल गया है!


Input: दबा के सरसों का साग खाया !
Output:पी-पों-हरा-भरा, पुर्र-पुर्र फुस्स !!


आज मेरा ह्रदय परिवर्तन हो गया
कल की बियर दोस्तों के पैसो से पी थी !!


ये सब तक़दीर का ही खेल है,
पर ख़्वाहिशें हैं कि समझती ही नही !


दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है
वरना याद तो रोज दुश्मन भी करते है !


नियत और सोंच अच्छी होनी चाहिए,
बातें तो हर कोई अच्छी कर लेता है!


ताकत अपने लफ्जों मे डालो आवाज मे नहीं
क्योंकि फसल बारिश से उगती है बाढ़ से नहीं!


बुलंदियों को पाने की ख्वाहिशें तो बहुत थी,
लेकिन दूसरों को रौंदने का हुनर कहाँ से लाते!


भीड़ तो काफी होती थी हमारी महफिलों में,
फिर हम सच बोलते गये लोग उठते गए !


दर्पण मे मुख और संसार मे सुख
होता नहीं है बस दिखता है !


अच्छे लोग बहुत सस्ते होते हैं
बस मीठा बोलो और खरीद लो !


अभी तक पूंछते हो मुकाम अपना,
कह तो दिया जिंदगी हो तुम !

Social-Media-Status in Hindi