अवसर का महत्व
Importance of opportunity in hindi
Self Motivation. All of us should use every opportunity properly.Opportunity is very important for success.
We should identify and take advantage of the right opportunity at the right time.
अवसर एक उचित समय है जो हर उस व्यक्ति की तलाश मे रहता है जो उसका सदुपयोग करने मे सक्षम होता है। हम यह भी कह सकते हैं कि अवसर एक ऐसा समय या परिस्थित है जिसमे कोई कार्य सहजता से आसानी से किया जा सकता है। इस तरह की उत्पन्न परिस्थितियाँ किसी विशेष काम के लिए अनुकूल होती है। जीवन मे अवसर सभी को मिलते रहते हैं सही समय पर मिले हुए अवसर का उपयोग करके हम अपने जीवन मे उपलब्धियां प्राप्त कर सकते हैं।
समय परिवर्तित होता रहता है समय हर पल अलग-अलग परिस्थितियों को जन्म देता है इसलिए सदैव एक जैसा समय एक जैसी परिस्थितियाँ नहीं रहती।
जब कोई भी काम किसी उचित समय मे हो जो उस काम के लिए एक आदर्श वातावरण का निर्माण करता है अर्थात उस समय यदि वह कार्य किया जाये तो उसके अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं कार्य सुगमता से पूर्ण होता है तो इस प्रकार एक उचित समय अवसर बन जाता है।
जैसे:फसल की कटाई के बाद फसल से कुछ बेकार की चीजों को उससे अलग करने के लिए किसान फसल को हवा मे ओसाता है। वह फसल को टोकरी मे भरकर हवा के रुख के अनुरूप फसल को नीचे गिराता है जिससे फसल से बेकार के हल्की चीजे अलग हो जाती हैं। यहाँ हवा एक अवसर है अगर हवा नहीं चल रही होती तो फसल ओसाना आसान नहीं होता। उस किसान ने उस अवसर का सदुपयोग किया और अपना कार्य पूर्ण किया।
एक बार एक ग्राहक चित्रो की दुकान पर गया। उसने वहाँ पर अजीब से चित्र देखे।
पहले चित्र मे चेहरा पूरी तरह बालो से ढँका हुआ था और पैरोँ मे पंख थे।
एक दूसरे चित्र मे सिर पीछे से गंजा था।
ग्राहक ने पूछा - "यह चित्र किसका है?"
दुकानदार ने कहा - "अवसर" का।
ग्राहक ने पूछा - "इसका चेहरा बालो से ढका क्यों है?"
दुकानदार ने कहा - "क्योंकि अक्सर जब अवसर
आता है तो मनुष्य उसे पहचानता नही है।"
ग्राहक ने पूछा - "इसके पैरो मे पंख क्यो है?"
दुकानदार ने कहा - "वह इसलिये क्योंकि यह तुरंत वापस भाग जाता है, यदि इसका उपयोग न हो तो यह तुरंत उड़ जाता है।"
ग्राहक ने पूछा - "यह दूसरे चित्र मे पीछे से गंजा सिर किसका है?"
दुकानदार ने कहा - यह भी "अवसर" का है।
यदि आपने अवसर को सामने से ही बालो से पकड़ लिया तो वह आपका है।
आपने उसे थोड़ी देरी से पकड़ने की कोशिश की तो पीछे का गंजा सिर आपके हाथ आयेगा और वो फिसल कर निकल जायेगा। अर्थात आप अवसर खो देंगे।"
वह ग्राहक इन चित्रो का रहस्य जानकर हैरान था और वह सब कुछ समझ चुका था। हम सभी ने कई बार दूसरो को ये कहते हुए सुना है कि हमे अवसर ही नही मिला लेकिन ये अपनी जिम्मेदारी से भागने और अपनी गलती को छुपाने का बस एक बहाना है। अवसर हमेशा हमारे सामने से गुजरते रहते हैं पर हम उन्हे पहचान नही पाते या पहचानने मे देर कर देते हैं। और कई बार हम सिर्फ इसलिये चूक जाते है क्योंकि हम बड़े अवसर की तलाश मे रहते हैं। कोई भी अवसर बड़ा या छोटा नही होता है। हम सभी को हर एक अवसर का सदुपयोग करना चाहिये कामयाबी के लिए अवसर बहुत जरूरी है सही समय पर सही अवसर को पहचान कर उसका लाभ उठाना चाहिए।
Social Plugin